Dr. A.K. Kapadia

सन्माननीय पालक, प्रिय छात्र / छात्रा
धर्म शिक्षा और राजनीति के लिए प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर के विकास के लिए सेवा सदन महाविद्यालय का योगदान अविस्मरणीय है | नगर के प्रबुद्ध नागरिको व शिक्षाविदो की दूरदृष्टी के फलस्वरूप सन 1954 में स्थापित हमारा महाविद्यालय आज पूरी आभा और वैभव के साथ बुरहानपुर के सम्यक शैक्षणिक एवं बौद्धिक मार्गदर्शन के माध्यम के रूप में उभरकर आया है | महाविद्यालय की इस विकास यात्रा में संस्थापक प्राचार्य स्वर्गीय घनश्यामदास चौकसे साहब के साथ-साथ समिती के अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले स्व. केशवराव देशमुख, स्व. विश्वनाथ शास्त्री, स्व. ठा. नवलसिंह, स्व. फकीरचंद कपूर, स्व. ठा. शिवकुमारसिंह स्व. ठाकुर महेंद्रकुमारसिंह , स्व. ठाकुर वीरेंद्र सिंह जैसे कार्मयोगियो का मै स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करता हू | इन महापुरुषो के कुशल नेतृत्व, उचित मार्गदर्शन, अतुल्य निष्ठा और समर्पणभाव ने सेवासदन महाविद्यालय को समूचे मध्यप्रदेश में उत्कृष्ठ स्थान दिलाया है | वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्रसिंह ठाकुर और उनके सह्योगियो के अनवरत व अथक प्रयासो से आज महाविद्यालय में वह सभी सुविधाए उपलब्ध है जो एक उच्च शिक्षा संस्थान में होणा चाहिये |
CEO Image
Dr. A.K. Kapadia Principal Seva Sadan Education Society